40 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

40 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रजौन, बांका : रजौन थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध चलाए गए छापेमारी अभियान के तहत आसमानीचक गांव से एक घर की तलाशी के दौरान 40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आसमानीचक गांव में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, सूचना के आधार पर आसमानीचक ग्राम निवासी फंटूश पासवान के घर छापेमारी अभियान चलाकर मौके पर 40 लीटर देसी शराब के साथ शराब कारोबारी फंटूश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस छापेमारी अभियान में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, अवर निरीक्षक चिरंजीव लाल तिरिया, रवि कुमार, मनोज झा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments