बालू घाट के बंदोबस्ती को लेकर लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

बालू घाट के बंदोबस्ती को लेकर लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) सरकार के आदेशानुसार संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत बदुआ नदी के पृथ्वीचक और सहौडा बालू घाट की बंदोबस्ती की प्रक्रिया के पूर्व  को प्रखंड कार्यालय के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता मुंगेर अनिल कुमार झा ने किया। कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भागलपुर के पदाधिकारी एसएन झा, जिला खनन पदाधिकारी रणधीर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार, अंचल अधिकारी निशिथ नंदन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। जनसुनवाई के दौरान सहौडा एवं पृथ्वीचक गांव के लगभग 50 से अधिक ग्रामीण उपस्थित हुए। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता श्री झा ने बंदोबस्ती के संबंध में विस्तार से लोगों के बीच जानकारी साझा करते हुए ग्रामीणों से सुझाव एवं आपत्ति की मांग की गई। उपस्थित लोगों में से पृथ्वीचक गांव के राकेश कुमार यादव, भीम यादव सहित अन्य लोगों ने अपनी अपनी सुझाव रखी। उन्होंने ग्रामीणों के द्वारा दिए गए सुझावों को स्वीकार करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही बालू घाटों की बंदोबस्ती करने के लिए उपस्थित लोगों से अनापत्ति की मांग की गई। जनसुनवाई में मौजूद सभी ग्रामीणों ने एक सुर से हाथ उठाकर बालू घाट की बंदोबस्ती करने के पक्ष में अपना सहमति प्रदान किया। अपर समाहर्ता श्री झा ने कहा कि अगले 3 महीने में पूर्ण रूप से बालू घाट की बंदोबस्ती की संभावना है। जिसके तहत सहौडा बालू घाट का कुल क्षेत्रफल 5.58 हेक्टेयर जिसकी प्राक्कलित राशि 75.13 लाख वही पृथ्वीचक बालू घाट का कुल क्षेत्रफल 10 हेक्टेयर जिसकी प्राकलित राशि 3 करोड़ 22 लाख 55 हाजर की राशि सरकार के द्वारा निर्धारित की गई है।


Post a Comment

0 Comments