दो अलग-अलग गांव से एक लड़की लापता व दूसरे के अपहरण का मामला पहुंचा थाना

दो अलग-अलग गांव से एक लड़की लापता व दूसरे के अपहरण का मामला पहुंचा थाना

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से एक लड़की के लापता होने तथा दूसरी लड़की के अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है। इन दोनों मामले को लेकर पीड़ित परिजनों द्वारा रजौन थाना को लिखित आवेदन दी गई है। अपहृत लड़की के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर रजौन पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के मोरामा-बनगांव पंचायत निवासी एक लड़की जो पुनसिया बाजार खरीदारी को गई थी, जिसके बाद वह लापता है। इधर काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो इस घटना को लेकर पीड़ित पिता ने अपनी पुत्री के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर रजौन थाना क्षेत्र के ही मंझगाय-डरपा पंचायत के एक अल्पसंख्यक परिवार की पुत्री का गांव के ही एक युवक द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि लड़की विगत 8 मार्च की शाम को खेत पर गई हुई थी, लेकिन जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद पीड़ित पिता ने अपनी पुत्री की शादी की नियत से अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए गांव के ही मुनीर अंसारी के पुत्र इमरोज अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला थाना पहुंचने के बाद रजौन पुलिस दोनों मामले की छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments