लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू करने में प्रशासन हुए मुस्तैद

लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू करने में प्रशासन हुए मुस्तैद

रजौन, बांका: चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तिथि घोषणा करने के साथ ही पूरे देश में 16 मार्च दिन शनिवार को 3 बजे से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन अपने कर्तव्यों का पालन करने में जुट गए हैं। यहां तक कि भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन प्रखंड मुख्यालय स्थित सड़क के दोनों किनारे लगे हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर आदि को हटाने का कार्य भी युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। आदर्श आचार संहिता पालन करने के उद्देश्य से प्रभारी अंचल निरीक्षक सुबोध कुमार झा के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारी पंडित शशिनाथ प्रजापति, चौकीदार अजय पासवान, अंचल गार्ड लक्ष्मण दास, पिंटू कुमार सहित अन्य कर्मी राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर को हटाने में लगें हुए हैं। इस सम्बंध में बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए प्रतिनियुक्ति सभी 16 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी अपने क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले गांव टोले, मोहल्ले में लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर आदि को हटवाने के साथ ही प्रखंड निर्वाचन कार्यालय को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। प्रभारी अंचल निरीक्षक सुबोध कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता को अक्षरशः पालन करने के लिए मुख्य सड़क मार्ग पर पुनसिया बाजार से लेकर रैयपुरा केमिकल फैक्ट्री तक सड़क के दोनों किनारे लगे विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सरकारी आदि बैनर पोस्टर को प्रमुखता के साथ हटवाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments