लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक

रजौन, बांका : आगामी लोकसभा चुनाव पूरे देशभर में सात चरणों में होने जा रहा है, जिसका विधिवत घोषणा चुनाव आयोग ने शनिवार 16 मार्च को दोपहर बाद करीब 3 बजे कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार पहला चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई तथा सातवां एवं अंतिम चरण के तहत 1 जून को मतदान होना है। जिसमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका लोकसभा क्षेत्र का चुनाव दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को होना है। वहीं इस लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित कर दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी चुनाव की तैयारी में जोरशोर से जुट गए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 16 मार्च दिन शनिवार को बीडीओ राजकुमार पंडित ने अपने कार्यालय वेश्म में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की है। बैठक में उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान केंद्रों की हर तरह की गतिविधियों की जानकारी देने के लिए कहा है। रैंप, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं को दुरस्त करा लेने को कहा है। मालूम हो कि इसके पूर्व भी बीडीओ राजकुमार पंडित ने प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित सभागार परिसर में विगत 5 मार्च दिन मंगलवार को रजौन एवं नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष के साथ-साथ प्रतिनियुक्त किए गए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ संयुक्त रूप से बैठक करते हुए चुनाव से सम्बंधित विभिन्न आवश्यक दिशा निर्देश दिया था। बता दें कि रजौन प्रखंड में 160 मतदान केंद्रों को सफलता पूर्वक चुनाव कराने के लिए 16 सेक्टर में बांटा गया है। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट सह उच्च माध्यमिक विद्यालय नवादा बाजार के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी संजय कुमार निराला, जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, चुनाव कार्य में लगे राजेश कुमार मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सकहारा में मतदाताओं की अधिक संख्या रहने की वजह से एक अलग से सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान करने के लिए नवादा, रायपुरा केमिकल फैक्ट्री एवं पुनसिया बाजार के समीप तीन चेक पोस्ट अस्थाई रूप पर स्थापित किए जा रहे हैं। चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन के आदेश पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी फिरदौस शेख एवं जीविका दीदियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments