चुनाव को लेकर डीडीसी ने बीएलओ सहित अन्य के साथ बैठक कर मतदान प्रतिशत बढाने का किया अपील

चुनाव को लेकर डीडीसी ने बीएलओ सहित अन्य के साथ बैठक कर मतदान प्रतिशत बढाने का किया अपील

 बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में डीडीसी अंजनी कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गया।बैठक में  एसडीपीओ बेलहर राज किशोर कुमार,प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार, बीईओ सुरेश ठाकुर, थानाध्यक्ष चांदन, सुईया व आनंदपुर, सेक्टर पदाधिकारियों के साथ सभी बीएलओ ने भाग लिया। बैठक में डीडीसी ने 26 अप्रैल के दूसरे चरण में बांका लोकसभा के चुनाव, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त व स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली और रैंप जैसी मुख्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना पर बल दिया।साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में इस प्रखंड में मतदान का प्रतिशत मात्र 52 रहा है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सभी बीएलओ को गांव गांव में बैठक कर लोकतंत्र के इस महान पर्व मे बढ़ चढ़कर भाग लेने और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर प्रेरित करने का निर्देश दिया। सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के विद्यालय आने वाले बच्चों से बाहर रहने वाले उनके अभिभावक और स्वजनों की जानकारी उपलब्ध करने और उन्हें पत्र लिखकर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए मतदान में भाग लेने और अपने मनोनुकूल जन प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए बुलाये जाने को लेकर प्रेरित किया जाना है, ताकि वो मनपसंद सरकार को चुन सके। प्रेस प्रतिनिधियों को बताया  कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा स्विप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।मौके पर मौजूद पत्रकारों से उन्होंने अपने समाचार पत्र के माध्यम से भी मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक करने की अपील भी किया।इस मौके पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, आनंदपुर ओपीध्यक्ष बिपीन कुमार सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी और बीएलओ औऱ प्रखंड औऱ अंचलकर्मी भी मौजूद थे।




Post a Comment

0 Comments