उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा अवैध शराब जब्त करने के साथ-साथ 10 शराबियों को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा अवैध शराब जब्त करने के साथ-साथ 10 शराबियों को किया गिरफ्तार

बांका : मद्य निषेध उत्पाद विभाग बांका ने विगत शुक्रवार 12 अप्रैल को जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने के साथ-साथ 10 शराबियों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने सर्वप्रथम जिले के बौंसी थाना अंतर्गत भलजोर चेक पोस्ट पर सघन छापेमारी अभियान के दौरान एक टाटा पिकअप की तलाशी लेने के क्रम में 78 पेटी में रखे 948 बोतल जिसकी कुल मात्रा 702 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद करने के साथ-साथ पिकअप को जप्त करते हुए मौके पर वैशाली जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तस्कर की पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र निवासी मोहन राय के पुत्र अजय कुमार तथा गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरहसिया निवासी बिंदा राय के पुत्र सुधीर राय के रूप में हुई है। वहीं इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने अमरपुर थाना अंतर्गत पैराधा मोड़ के समीप वाहन जांच के क्रम में पिरौटा की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल से 25 लीटर चुलाई शराब के साथ अमरपुर थाना क्षेत्र के कटहरा निवासी ओमप्रकाश मंडल के पुत्र ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं रजौन थाना अंतर्गत संझा के समीप से संझा निवासी हाबिल यादव के पुत्र विकाश यादव को 15 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं धोरैया थाना अंतर्गत धोरैया चेक पोस्ट के समीप से भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार निवासी गोपाल मंडल के पुत्र ललन कुमार को दोबारा शराब सेवन करने के आरोप में रिपीट ऑफेन्डर के रूप में उत्पाद थाना बांका में अभियोग दर्ज किया गया है, वहीं इसके अतिरिक्त 5 व्यक्ति को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments