चनपटिया से 15 युवा प्रशिक्षण हेतू हुए रवाना

चनपटिया से 15 युवा प्रशिक्षण हेतू हुए रवाना



अशोक शास्त्री/ बेतिया 
(प.च.) जिले के चनपटिया प्रखंड अन्तर्गत संचालित जीविका परियोजना ईकाई की प्रेरणा व प्रयास से प्रखंड क्षेत्र से चयनित 15 छात्र प्रशिक्षण हेतू पटना के लिए हुए रवाना। प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार रजक ने बताया कि 5 छात्र होटल मैनेजमेंट और 10 छात्र नर्सिंग कोर्स की प्रशिक्षण हेतू " डाँन बास्को टेक सोसायटी " के द्वारा चयनित किये गये है। जिन्हें CLCDC  कार्यक्रम के सौजन्य से तैयार कर पटना भेजा जा रहा है।
                 आगे प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि ये 15 छात्र अनु.जाति तथा अनु.ज.जाति से है और प्रशिक्षण उपरांत ये छात्र रोजगार पाकर अपना जीवन सँवार सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments