रजौन, बांका : विभागीय आदेश के आलोक में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 संपन्न होने के उपरांत विद्यालयों में समारोह पूर्वक प्रगति पत्रक वितरण सह शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन 6 अप्रैल दिन शनिवार को प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में हुआ। साथ करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि विभागीय आदेश के अनुसार 6 अप्रैल दिन शनिवार को जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 4 तथा 8 अप्रैल दिन सोमवार को सभी मध्य विद्यालयों में कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6, 7 का तथा उत्क्रमित, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में किए जाने का आदेश जारी किया गया है। विभागीय निर्देश के आधार पर संबंधित कार्यक्रम के आयोजन हेतु 13 बिंदुओं पर आधारित गतिविधियों का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जा रहा है। जारी विभागीय आदेश के अनुसार इस कार्यक्रम में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण, क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता कविता पाठ प्रस्तुत करने, विद्यालयों में दिए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में अभिभावक के बीच विचार को साझा करने, वर्ग वार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने, विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने, अभिभावकों से विद्यालय को और बेहतर बनाने आदि से संबंधित सुझाव आमंत्रित किए जाने, आमंत्रित सुझाव पर समारोह के दौरान में चर्चा किए जाने, कार्यक्रम का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने, लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करने, उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मिलित करते हुए उन्हें सम्मानित किए जाने, कार्यक्रम में पेयजल एवं अल्पाहार की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी सह वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 के प्रगति पत्रक वितरण समारोह आयोजित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के लिए 10 हजार, मध्य विद्यालयों के लिए 15 हजार एवं उच्च विद्यालयों के लिए ₹25000 उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है। बता दें कि 8 अप्रैल सोमवार को सभी मध्य, उच्च तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन 2024 के उपरांत विद्यालयों में समारोह आयोजित कर प्रगति पत्रक वितरण सह शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित करने का आदेश जारी है। वहीं 6 अप्रैल दिन शनिवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी सह वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 के प्रगति पत्रक वितरण कार्यक्रम का जायजा स्वयं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज ने दर्जनों विद्यालयों में पहुंचकर किया है। इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय हरचंडी, प्रोन्नत मध्य विद्यालय अमहारा, मध्य विद्यालय कोतवाली, प्राथमिक विद्यालय कोतवाली, प्रोन्नत मध्य विद्यालय मीरनगर, एनपीएस श्याम बाजार, उच्च माध्यमिक विद्यालय नवादा बाजार, मध्य विद्यालय नवादा बाजार, प्राथमिक विद्यालय नवादा बाजार, प्राथमिक विद्यालय माहुचक, एनपीएस गोपालपुर, एनपीएस अनुसूचित जाति टोला मड़नी, प्राथमिक विद्यालय मड़नी, प्रोन्नत मध्य विद्यालय महदा सहित कई विद्यालयों में पहुंचकर प्रगति पत्रक वितरण कार्यक्रम सह शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी के साथ-साथ विद्यालय के पठन-पाठन आदि का जायजा लिया है। इसी प्रकार बीआरसी प्रधान लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम ने इस उमस भरी भीषण गर्मी व रमजान के पाक महीना रहने के बाद भी प्राथमिक विद्यालय बनगांव, मड़नी सहित कई प्राथमिक विद्यालयों में पहुंचकर प्रगति पत्रक वितरण कार्यक्रम का अनुश्रवण किया है। वहीं बीआरपी मनोरंजन कुमार सिंह, बीआरपी संजय झा, बीआरपी शीला देवी, प्रखंड शिक्षा परियोजना प्रबंधक गौरव कुमार, एमडीएम आरपी सतीश कुमार, एमडीएम आरपी सह बीआरसी डाटा इंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार, बीआरसी डाटा इंट्री ऑपरेटर चांदनी, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, केआरपी भूपाल पूर्वे सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति शिक्षा सेवक कर्मियों आदि ने विद्यालय पहुंचकर प्रगति पत्रक वितरण आदि कार्यक्रम का जायजा लिया है।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...