श्रीमद्भागवत कथा को लेकर मकरौंधा से 501 कलशों के साथ निकली भव्य कलश शोभायात्रा

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर मकरौंधा से 501 कलशों के साथ निकली भव्य कलश शोभायात्रा

रजौन, बांका : प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना के सकहारा पंचायत अंतर्गत मकरौंधा गांव से 11 अप्रैल दिन गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के आयोजन को लेकर 501 कलशों के साथ-साथ गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। बता दें कि मकरौंधा गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से हो रहा है। 11 अप्रैल दिन गुरुवार को कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुए इस महायज्ञ का आयोजन आगामी 17 अप्रैल दिन बुधवार तक प्रतिदिन एक सत्र में संध्या 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक होगा। इस महायज्ञ के मुख्य यजमान फुटो जी व उनकी धर्मपत्नी अनिता देवी हैं, जबकि इस महायज्ञ के कथावाचिका के रूप में वृंदावन धाम से साध्वी प्रिया किशोरी जी आई हुई हैं। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा कथास्थल मकरौंधा गांव से प्रारंभ होकर नवादा बाजार, गोस्वामीचक के रास्ते खरवा गांव स्थित शिव मंदिर पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत कलशों में जल भरने के बाद वापस कथास्थल पहुंचकर समाप्त हुई। इस कलश शोभायात्रा के दौरान आगे-आगे मुख्य यजमान सहित अन्य चल रहे थे, जबकि उनके पीछे-पीछे सैंकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगी आकर्षक परिधानों में सजी-धजी 501 कुंवारी कन्याएं एवं महिलाएं अपने-अपने माथे पर कलश लेकर राधे-राधे की उद्घोष करते हुए कतारबद्ध होकर चल रही थीं। वहीं इसके अलावे काफी संख्या में महिला, पुरुष व नवयुवक-नवयुवतियां आदि भक्ति गीत भजनों की धुन पर नाचते-थिरकते तथा जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान विभिन्न देवी-देवताओं की वेशभूषा में सजी-धजी आकर्षक झांकियों के साथ-साथ बैंड बाजे व घोड़े इस कलश शोभायात्रा की भव्यता को चार-चांद लगा रहे थे। वहीं इस कलश शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा नींबू पानी व शर्बत आदि की व्यवस्था की गई थी। इस कलश शोभायात्रा के दौरान मुख्य रूप से कथावाचिका साध्वी प्रिया किशोरी, धोरैया विधानसभा के पूर्व विधायक मनीष कुमार, रजौन मध्य जिला परिषद सदस्य सुमन पासवान, सकहारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह, नवादा-खरौनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष बचनेश्वर गोस्वामी, राजरतन, प्रमोद रविदास, जयचन्द्र कुमार सिंह उर्फ बबलू, पिंटू, निर्भय, शिक्षक पंकज भारती तथा सुमन कुमार सिंह सहित काफी संख्या में मकरौंधा ग्रामवासियों के साथ-साथ नवादा इलाके के धर्मप्रेमी श्रद्धालु गण शामिल थे। कलश शोभायात्रा के कथास्थल पर पहुंचने के बाद सभी कलशों को कथास्थल पर स्थापित किया गया। इधर इस आध्यात्मिक कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में हर्षोल्लास का वातावरण देखा जा रहा है, साथ ही मकरौंधा एवं नवादा बाजार सहित आसपास का माहौल काफी भक्तिमय बना हुआ है। इस सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की सफलता को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समस्त मकरौंधा ग्रामवासी भक्तिभाव से लगे हुए हैं।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments