फर्जी कागज पर ठगी का केश दर्ज

फर्जी कागज पर ठगी का केश दर्ज

बांका: चांदन बथाना में देर शाम  जमीन का फर्जी कागज दिखा कर छह लाख 71 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में आवेदक सिलजोरी पंचायत निवासी शंभु यादव का आरोप है कि उसकी कुछ जमीन कसई गांव में है जो चाहरदीवारी से घेरा हुआ है। उसी जमीन के अंदर की आधी जमीन अपना बता कर भनरा निवासी बंशी यादव,रामपाल यादव,मनोज यादव,शिबू यादव सहित उसके कई सहयोगी ने फर्जी कागज दिखाकर जबरन उसके चहारदीवारी पर कब्जा करने का प्रयास किया। साथ ही साथ जान मारने की धमकी देकर उससे पैसे की मांग करने लगा और कहा कि हमलोगों को पैसा दो या जमीन छोड़ दो। डर से शंभु यादव ने बंशी यादव सहित अन्य को चेक औऱ ड्राफ्ट के माध्यम से छह लाख 71 हजार का भुगतान कर दिया। लेकिन फिर भी जब मांग कम नही हुआ तो शंभु यादव ने जमीन की नापी कराया तो पाया कि उनलोगों की जमीन वहां से काफी दूरी पर है। औऱ उन लोगो ने फर्जी कागज दिखा कर यह ठगी कर लिया है। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि मामला जमीन का है फिर भी मामला दर्ज कर गहराई से छानबीन करते हुए गिरफ्तारी का काम किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments