वीर कुंवर सिंह की मनी जयंती

वीर कुंवर सिंह की मनी जयंती

बांका: मंगलवार को चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के मध्य विद्यालय भनरा में वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसमे सबसे पहले वीर कुंवर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक औऱ शिक्षिकाओं ने बच्चों को वीर कुंवर सिंह के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। औऱ उनके देशभक्ति की भावना की कई कहानियों से बच्चों को अवगत कराया गया। बच्चों को बताया गया की जब वीर कुंवर सिंह के बांह में अग्रेजो की गोली लगी थी तो उन्होंने अपने उस हाथ को ही काट दिया था। जिससे यह स्पष्ट होता है कि वीर कुंवर सिंह को अपने देश से जितना प्यार था।उतना ही नफरत अग्रेजो से था। इस अवसर पर उनके आदर्शों पर चलने का बच्चों ने संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के बाद शिक्षिका ज्योति कुमारी ने स्कूल के सभी बच्चों और बच्चियों को बताया कि लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल हो है। जिसमे उसके स्कूल को भी मतदान केंद्र बनाया गया है। इसलिए हर बच्चों को अपने घर के सभी वैसे मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। उन्हें मतदान केंद्र तक आने में मदद करे। साथ ही आस पड़ोस के मतदाता को भी मतदान के महत्व बता कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। इस पूरे कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक समीर कुमार एवं सहायक शिक्षिका मीना कुमारी, निरंजन कुमार, सागर भारती मनोज कुमार यादव ,ज्योति कुमारी मुख्तार रजा चंदन भारती भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments