जीविका दीदीयों की मतदाता जागरूकता रैली

जीविका दीदीयों की मतदाता जागरूकता रैली

अशोक शास्त्री/बेतिया(प.च.) जिले के चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के चौबीस पंचायतों में संचालित जीविका महिला स्वयं सहायता समूह की दीदीयों ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की कमान संभाल लिया है।
       प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी(बीपीएम) मनोज कुमार रजक(चनपटिया) ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि स्वीप अभियान के तहत चनपटिया प्रखंड के प्रायः सभी गाँव/टोले में संचालित जीविका स्वयं सहायता समूह,ग्राम संगठन एवं संकुल स्तर की दीदीयों की प्रयास व सहयोग से मतदाता जागरण का सघन अभियान चलाया जा रहा है।
      आगे राजीव कुमार ने यह भी बताया कि जीविका दीदीयाँ, स्थानीय कैडर और कर्मियों की सबल व सघन प्रयास के तहत गाँव-गाँव में रैली,रंगोली, कैन्डल मार्च, संवाद एवं विभिन्न श्लोगन के द्वारा आम मतदाताओं सहित प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं/युवतियों को उनके मतदान के महत्व और अधिकार की संदेश बाँट रही है।






          साथ ही सामूदायिक समन्वयक रिन्की कुमारी ने बताई कि मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मतदाताओं को यह भी बताया जा रहा है कि सभी महिला/पुरुष मतदाता समय से निस्वार्थ, निर्भिक और निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर एक मजबूत सरकार और लोकतंत्र के लिए जरुर मतदान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments