भारत जोड़ो अभियान की बैठक:मैनाटाँड

भारत जोड़ो अभियान की बैठक:मैनाटाँड

अशोक शास्त्री/बेतिया (प.च.) की खास रिपोर्ट :-

09 अप्रील, 2024 को भारत जोड़ो अभियान सिकटा विधान सभा क्षेत्र के समन्वयक सुभाष चन्द्र कुशवाहा के आमंत्रण पर मैनाटांड़ प्रखण्ड के दिउलिया गांव में महागठबंधन के घटक दलों के अध्यक्ष/ सचिव एवं प्रमुख राजनीतिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक वरीय माकपा नेता हरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को सिकटा विधान सभा क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतों 23 गांवों के मतदाताओं को भाजपा सरकार द्वारा संविधान पर उत्पन्न खतरे से अवगत कराने और लोक सभा चुनाव में संविधान बचाने के लिए मतदान करने का संकल्प लेने के रूप में मनाने का फैसला लिया गया।
इस बैठक में वरिष्ठ माकपा नेता रामा यादव, कांग्रेस के मैनाटांड़ प्रखण्ड अध्यक्ष सुभाष प्रसाद, राजद के सिकटा प्रखण्ड अध्यक्ष दिनेश यादव, भाकपा के मैनाटांड़ अंचल सचिव खलीकु ज्जमा , सिकटा प्रखंड राजद अध्यक्ष पप्पू जी, भाकपा के सिकटा अंचल सचिव सुबोध मुखिया, रामबाबू प्रसाद समाज सेवी, भाकपा माले के मैनाटांड. अंचल सचिव अच्छेलाल राम, खेतिहर ग्रामीण मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष सीताराम राम , प० चंपारण निर्वाचन क्षेत्र भारत जोड़ो अभियान ( बीजेए ) के समन्वयक आलमगीर हुसैन और वाल्मीकि नगर के समन्वयक पंकज सहित अनेक नागरिक शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments