रामनवमी पर जुलूस औऱ अखाड़े का आयोजन

रामनवमी पर जुलूस औऱ अखाड़े का आयोजन

बांका:  सनातन जागृति मंच समिति, चांदन के बैनर तले हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के शुभ अवसर पर ढोल -नगाड़े एवं गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पूरी शोभा यात्रा में जय हनुमान औऱ जयश्री राम की गूंज से पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। इसमें तमाम चांदन ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।इस वर्ष छोटे छोटे बच्चों और युवाओं का उत्साह अत्यधिक देखने को मिला।
चुनाव आचार संहिता के अनुसार जो भी निर्देश निर्धारित गए किए गए थे, उसके तहत ओमप्रकाश वर्णवाल की अध्यक्षता में सनातन जागृति मंच समिति के बैनर तले सचिव गौरव,कोषाध्यक्ष रवींद्र समेत हरे कृष्णा पांडेय,प्रमोद शर्मा,विक्रम दुबे, अवधेश वर्मा अशोक शर्मा दिलीप शर्मा,रंजन बरनवाल, प्रिंस प्रकाश,विक्की मंडल,विक्की पोद्दार, संजीव शर्मा तथा बजरंग दल के सदस्यों के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में सभी राम भक्तों के द्वारा सफलतापूर्वक गांधी चौक से शुरू होकर उच्च विद्यालय  मैदान, चांदन के रास्ते मुख्य बाजार होते हुए शोभायात्रा चैती दुर्गा मंडप के परिसर में समाप्त हुआ। जहां शोभायात्रा के पश्चात युवाओं और बच्चों तथा बुजुर्गों द्वारा भी  लाठी,डंडे एवम गदा के साथ अनेकों तरह के मनोरंजन तरह तरह के करतब, खेल आदि का प्रदर्शन किया गया। ,चैती दुर्गा मंडप के परिसर में महिलाओं और हजारों दर्शकों द्वारा इन सभी खेल एवं प्रदर्शन का आनंद लिया गया। थाना अध्यक्ष विष्णुदेव् कुमार द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस प्रशासन के लोगो  का सहयोग काफी सराहनीय रहा।


थानाध्यक्ष स्वयं पूरी शोभायात्रा का रिपोर्ट बीच-बीच में लेते रहे।आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रशासनिक प्रतिबंध के तहत यह शोभायात्रा सफलतापूर्वक आयोजित की गई ।सनातन जागृति मंच समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्णवाल द्वारा बताया गया की तैयारी के लिए काफी कम समय मिला था फिर भी लोगों ने बहुत बढ़ चढ़ कर सहयोग किया गया। उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अगले वर्ष पूरी तैयारी के साथ और भी बेहतर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments