आपदा राहत कोष से अग्निपीड़ितों को मिली आर्थिक मदद, सीओ ने प्रदान किया चेक,अग्निपीड़ितों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी व जनप्रतिनिधि

आपदा राहत कोष से अग्निपीड़ितों को मिली आर्थिक मदद, सीओ ने प्रदान किया चेक,अग्निपीड़ितों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी व जनप्रतिनिधि

रजौन, बांका : प्रखंड के रजौन पंचायत अंतर्गत चकसपिया-बरौनी सड़क मार्ग पर अवस्थित वार्ड नम्बर 13 बरौनी बासा टोला के अग्निपीड़ितों के बीच रविवार को एक ओर जहां स्थानीय समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने राहत सामग्री का वितरण किया, वहीं दूसरी ओर रजौन सीओ कुमारी सुषमा ने सरकार की ओर से मिलने वाली आपदा राहत कोष के तहत तीन अग्निपीड़ितों को आर्थिक मदद से सम्बंधित चेक प्रदान किया है। बता दें कि विगत शनिवार की देर शाम अग्निपीड़ित ललन सिंह के घर में भोजन बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली एक चिंगारी से बनी आग ने उनके घर के साथ-साथ बगलगीर शंकर सिंह, जयकरण सिंह, राजगीर सिंह, मुकेश सिंह सहित करीब 8 परिवारों के घरों को अपने आगोश में लेकर जलाकर राख कर दिया था, जिसमें घर में रखे अनाज, कपड़े, भोजन सहित सभी कीमती सामान आदि जलकर नष्ट हो गई थी। आगलगी की इस घटना में शंकर सिंह की करीब आधे दर्जन बकरी के जलने के साथ-साथ एक गाय भी झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। घटना के बाद सभी अग्निपीड़ित परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। इधर रविवार को सीओ कुमारी सुषमा ने हल्का राजस्व कर्मचारी सह पूर्व अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कराने के उपरांत अग्निपीड़ितों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है। इस सम्बंध में सीओ कुमारी सुषमा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम आग लगने से रजौन पंचायत के वार्ड नम्बर 13 बरौनी बासा टोला निवासी दो अग्निपीड़ित परिवार जयमाला देवी पति ललन सिंह एवं रेखा देवी पति शंकर सिंह को व्यापक पैमाने पर क्षति होने के साथ-साथ मवेशी जल जाने की स्थिति में आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुसार 36-36 हजार रुपए एवं एक अग्निपीड़ित दुलारी देवी पति जयकरण सिंह को 12 हजार रुपए से सम्बंधित चेक प्रदान किया गया है। वहीं इस आपदा राहत कोष के तहत चेक वितरण के क्रम में मुख्य रूप से सीओ कुमारी सुषमा के साथ-साथ हल्का राजस्व कर्मचारी बालमुकुंद दास सहित अन्य उपस्थित थे। इधर घटना की जानकारी के बाद रविवार की सुबह रजौन बाजार सब्जी हाट चैती दुर्गा-काली पूजा समिति के सदस्य सह आरएसएस के स्वयंसेवक अमरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, अवधेश कुमार, बबलू साह, संतोष कुमार, ललन कुमार के साथ-साथ वार्ड नम्बर 13 के वार्ड सदस्य मुकेश कुमार ने अग्निपीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री उपलब्ध कराया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक मनीष कुमार ने भी अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ अग्निपीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। वहीं उन्होंने इस अग्निकांड में जख्मी हुए ओंकार सिंह को 5 हजार रुपए देने के साथ-साथ चार अग्निपीड़ित परिवारों को तिरपाल, बर्तन, कपड़े आदि खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपए नकद आर्थिक सहयोग किया है। इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फुलेश्वर हरिजन, पूर्व मुखिया विभाष चंद्र चौधरी, जदयू नेता प्रदीप कुमार चौधरी, जदयू के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह, वयोवृद्ध समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, युवा जदयू नेता राहुल कुमार चौधरी, प्रशांत उर्फ गुड्डू चौधरी, बाबुल उर्फ शांत स्वरूप, कौशल किशोर, अचल उर्फ बब्बू सहित काफी संख्या में एनडीए घटक दल कार्यकर्ता व समर्थक आदि उपस्थित थे। जदयू युवा नेता राहुल कुमार चौधरी ने बताया कि अग्निपीड़ितों के बीच शनिवार की रात्रि से ही पका पकाया हुआ भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments