पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) प्रखंड से महज 5 किलोमीटर दूरी पर रतनपुरा गांव अवस्थित है जहां की संपूर्ण गांव में भक्ति का माहौल है । गांव में हनुमान मंदिर की स्थापना को लेकर दर्जनों कुमारी कन्या एवं महिलाओं ने कलश शोभायात्रा भाग लिया । सभी कन्याओं एवं महिलाओं ने मिट्टी के बने कलश को मंदिर प्रांगण से चलकर बिलहरनी नदी में जल लेकर काफी निष्ठा के साथ पुनः पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची इनके साथ पंडित लाल बाबा मंत्र उच्चारण करते हुए साथ चल रहे थे । इस स्थापना के उपरांत 21 तारीख रविवार को 24 घंटे का रामधन कार्यक्रम रखा गया है इस आशय की जानकारी रतनपुरा गांव की ग्रामीण ने दिया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...