चैत्र नवरात्र को लेकर , सारी तैयारी पूरी पंकज सिंह की रिपोर्ट

चैत्र नवरात्र को लेकर , सारी तैयारी पूरी पंकज सिंह की रिपोर्ट

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर ) संपूर्ण प्रखंड में लगभग चार से पांच स्थानों पर चैत्र नवरात्र की पूजा अर्चना की जाती है । वही एक ऐसा मंदिर है जहां की वैष्णवी पद्धति से चैत्र नवरात्र की पूजा पाठ किया जाता है । इस मंदिर की स्थापना आज से लगभग 17 साल पूर्व किया गया था । इस मंदिर का नाम श्री श्री 108 मां दुर्गा तारा मंदिर है । 
          मंदिर के मेढपति सुनील कुमार ने बताया कि इस मां तारा मंदिर में जो सच्चे मन से मां की पूजा करते हैं उसकी हर मनोकामना मैया के आशीर्वाद से पूरी होती है । उन्होंने आपबीती बताई की मुझे कोई संतान नहीं था , जब मैं मां दुर्गा की स्थापना को लेकर बढ़ चढ़कर भाग लिया और अभी तक इस मंदिर के कार्य में भाग ले रहा हूं मुझे मैया के आशीर्वाद से दो संतान प्राप्त हुए । वही कमेटी के सदस्य रामसागर कुमार ने बताया कि हम सभी गांव के लोग एकजुट होकर आपस में चंदा इकट्ठा कर     हषोल्लास पूर्वक हर वर्ष मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित करते हैं वही सप्तमी पूजा को मां भवानी पिंड पर विराजमान होते ही पूजा अर्चना करने का सिलसिला शुरू होगा । इस अवसर पर मेला में रंग बिरंगी दुकानों सजती है । श्रद्धालुओं द्वारा अष्टमी पूजा पर माता का जागरण कार्यक्रम में गीत संगीत एवं म्यूजिक पर भक्ति का बयार चलतीं है ।  दुर्गा मंदिर के पंडित जनार्दन जी ने बताया कि मां की महिमा अपरंपार है । मां की चौखट पर शुद्ध अंत : कारण से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है । वही कारीगर मूर्ति को अंतिम तैयारी में है ।

Post a Comment

0 Comments