संग्रामपुर (मुंगेर) प्रखंड क्षेत्र के बलिया पंचायत अंतर्गत सुपौल जमुआ गांव में 17 तारीख देर शाम गेहूं की फसल में आग लग गई । आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट बताया गया । प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आज इतनी भयावह थी की की कुछ ही मिनट में कई एकड़ में फैल गया तब जाकर कहीं खेत के मालिक को पता चला एवं कुछ ही देर बाद काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे । इसी बीच एक सज्जन ने इमरजेंसी नंबर डायल कर फायर ब्रिगेड को जानकारी दी । गाड़ी को आने के बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । ग्रामीण श्याम रजक , अनिल सिंह एवं राणा सिंह द्वारा बताया गया की की अभी युद्ध स्तर पर गेहूं फसल की कटनी हो रही है । यह आग बिजली विभाग के कर्मचारी के लापरवाही के कारण ऐसी घटना घाटी है । जिससे कि किसानों को हनी सहना पड़ता है । विभाग इसको गंभीरता से ले नहीं तो आए दिन ऐसी घटना होती रहेगी ।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...