इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में बैठक

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में बैठक


चम्पारणनीति/बेतिया(प.च
.) इंडिया गठबंधन के
पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न । इंडिया गठबंधन  के प्रत्‍याशी  मदनमोहन  तिवारी को लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 पश्चिम चम्पारण से लोकसभा चुनाव 2024 में जिताने को लेकर  कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। इसको लेकर गुरुवार को बेतिया- अरेराज  मुख्य पथ में स्थित एक निजी   रेस्टोरेंट में इंडिया गठबंधन में शामिल करीब आधे दर्जन राजनीतिक दलों के  कार्यकर्ताओं सह सक्षम पदाधिकारीयों की संयुक बैठक हुई।  जिसमें उपस्थित लोगों ने अपने प्रत्‍याशी को जितानें को लेकर अपना-अपना विचार व्यक्त किया। मौके पत्याशी श्री तिवारी सहित उक्त गठबंधन में शामिल सभी दलों के पदाधिकारी एवं समर्थक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments