चनपटिया में मतदान औसत बढ़ाने की कवायद

चनपटिया में मतदान औसत बढ़ाने की कवायद

चम्पारणनीति/ बेतिया (प.च.) जिले के चनपटिया प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत जीविका दीदियों द्वारा प्रत्येक पंचायत तथा ग्राम में मतदान जागरूकता अभियान चला जा रहा है।





साथ ही के तमाम आम लोगो से अनुरोध किया जा रहा है कि सभी अपना मतदान 25-5-24 को अवश्य करें। इसी सन्दर्भ में पिछले एक माह से चनपटिया में जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्य दीदियों द्वारा रंगोली बनाकर, रैली निकालकर, कैंडल मार्च, मानव श्रृंखला कर व्यापक अभियान किया जा रहा है । इसके साथ सभी समूह तथा ग्राम संगठन के बैठक में चर्चा के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया जा रहा है । 
                 जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार रजक ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में चनपटिया क्षेत्र का मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा होगा।

Post a Comment

0 Comments