नामांकन की अधिसूचना जारी

नामांकन की अधिसूचना जारी

 

चम्पारणनीति/बेतिया(प.च.) 
जिले के दोनो संसदीय क्षेत्र बाल्मीकिगर- 01 एवं पश्चिमी चम्पारण - 02 में आम लोकसभा चुनाव 25/05/2024 को यानी 6 ठें चरण के लिए अधिसूचना हुआ जारी। आज से लोकसभा वाल्मिकीनगर और पश्चिम चम्पारण के प्रत्याशी कर सकते हैं नामांकन । जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुरी तैयारी हो चुकी है। चप्पे-चप्पे पर बेतिया और बगहा पुलिस की नजर है । किसी भी स्थिति में मतदान को प्रभावित नहीं किया जा सकता । बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी और बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज का यह दावा है । फरारी व वारंटी यदि आएंगे नामांकन कराने तो हो जाएंगे गिरफ्तार। निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी के साथ सिर्फ पांच व्यक्ति ही जायेंगे। नामांकन वापस लेने का अंतिम तिथि 09 मई और मतदान 25 मई को और वहीं मतगणना  04 जून को होगी। 

Post a Comment

0 Comments