फ्री डेंटल कैंप का हुआ आयोजन, मरीजों को दी गई उचित चिकित्सीय परामर्श

फ्री डेंटल कैंप का हुआ आयोजन, मरीजों को दी गई उचित चिकित्सीय परामर्श

रजौन, बांका : भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर अवस्थित प्रखंड के पिपराडीह रेलवे हॉल्ट के समीप स्थित राज मेडिकल हॉल धौनी में रविवार 28 अप्रैल को शारदा डेंटल केयर भागलपुर के तत्वावधान में फ्री डेंटल कैंप का आयोजन हुआ। इस दौरान करीब सौ से भी अधिक मरीजों का जांच किया गया तथा उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श दी गई। इस शिविर के माध्यम से भागलपुर के मशहूर दंत चिकित्सक डॉ. शुभांकर कुमार सिंह ने लोगों को नियमित दो बार ब्रश करने तथा मुंह की अच्छी तरह सफाई करने कहा, साथ ही उन्होंने चॉकलेट, बिस्किट, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट आदि से बचने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आपके मुंह में किसी भी तरह का कोई घाव, छाला हो गया है और ठीक नहीं हो रहा है तो फौरन चिकित्सक से सलाह लें। ये सभी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। शारदा डेंटल केयर के चिकित्सक डॉ. शुभांकर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्री डेंटल कैंप में 105 मरीजों को जांचोपरांत उचित चिकित्सीय परामर्श दी गई, शिविर में आए अधिकांश मरीजों के दांतों में सड़न, मुंह से खून निकलना, छाला तथा मुंह खोलने में परेशानी आदि से सम्बंधित शिकायत पाया गया। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य कारण नियमित तौर पर दो बार ब्रश नहीं करना है तथा चॉकलेट, बिस्कुट का अत्यधिक सेवन करना है। उन्होंने कहा कि आज लोग तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, गुल, सिगरेट आदि का अत्यधिक सेवन कर रहे हैं, जिससे लोगों में मुंह के रोग बढ़ रहे हैं। इस शिविर में जांच कराने आए मरीज रजनी कुमारी ने बताया कि मुझे दांत में काफी दिन से दर्द था, जिसके वजह से सिर में भी दर्द हो रहा था। इस शिविर के माध्यम से मेरा इलाज हो गया, काफी खुश हूँ। एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने बताया कि इस तरह के शिविर आयोजित होने से इलाके के लोगों का भला हो जाता है। इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। वहीं इस फ्री डेंटल कैंप की सफलता को लेकर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव आदि का काफी सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments