संयुक्त संगठन, पश्चिमी चम्पारण की बैठक सम्पन्न

संयुक्त संगठन, पश्चिमी चम्पारण की बैठक सम्पन्न



अशोक शास्त्री/बेतिया(प.च.)
जिले के चनपटिया क्षेत्र के लौकरिया चौक स्थित शुक्ला गोदाम परिसर में जिले के " स्वयंसेवी संस्थाओं " की एक बैठक आयोजित की गई।
       बैठक के दौरान उपस्थित संस्था प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार कार्य अनुभव व भावी योजनाओं की रुप रेखा को प्रस्तुत किया। चर्चा उपरांत यह तय हुआ कि यदि आठवीं कक्षा के बाद कोई बच्चा/बच्ची अपनी पढ़ाई किसी कारणवश बन्द कर दी है वैसे बच्चों का एक सूची तैयार कीया जाय। जिसे आगे की पढ़ाई के लिए सरकारी सहयोग दिलवाने की प्रयास की जायेगी। साथ ही सरकारी स्वास्थ्य सेवा की गतिविधियों में सहयोग, थरूहट क्षेत्र सहित छोटे-छोटे गतिविधियों के लिए प्रस्ताव तैयार करने पर सहमति बनाई गई। बैठक का आयोजन सर्वोदय शिक्षण एवं विकास परिषद,घोघा तथा बैठक की अगुवाई पीरामल फाउंडेशन द्वारा की गई ....।
        बैठक में नन्दलाल प्र, देवनारायण प्रसाद, शम्भु नाथ मिश्र, सुरेंद्र कु. शुक्ल, मुनीम बैठा, रविरंजन, राजू राजदीप सहित कई अन्य सहयोगी शामिल रहे ......

Post a Comment

0 Comments