मतदाताओं की चुप्पी से नेता की नींद हराम

मतदाताओं की चुप्पी से नेता की नींद हराम

बांका:बांका लोकसभा के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव होना है। इसलिए अब चुनाव प्रचार अब अंतिम चरम पर पहुंच गया है। यहां मुख्य रूप से महागठबंधन के राजद उम्मीदवार जयप्रकाश यादव और एनडीए के जदयू उम्मीदवार गिरिधारी यादव के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है। इनके समर्थक गांव गांव घर घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयासरत है। लेकिन मतदाता भी  इस अंतिम समय में भी अपना पत्ता खोलने को तैयार नही है। सभी उम्मीदवारों के समर्थकों को भरोसा देकर वापस भेज रहे है। इस प्रकार मतदाताओं की चुप्पी उम्मीदवार की धड़कने बढाने वाला हो गया है। उम्मीदवार मतदाता से अपना समर्थन खुल कर चाहते  है। जबकि मतदाता भी अब उसी की तर्ज कर अपना जबाब दे रही है। कुछ उम्मीदवार द्वारा पूर्व के क्षेत्र विकास को देख रहे है जबकि कुछ चुनाव जीतने के बाद उनका क्षेत्र में प्रवेश औऱ पुराने वायदे को भी याद दिला रहे है। जिसका जबाब वे खुद उम्मीदवार से चाहते है। अब जनता नेता के झूठे वायदे पर वोट देने के पक्ष में नही है। इन दिनों जनता की चुप्पी नेताओ की नींद हराम करने वाला हो गया है। लेकिन नेता है कि अपने मतदाता को चुनाव के दिन तक किसी न किसी रुप में अपने पक्ष में लाने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रहे है। अब देखना है चुनाव के दिन मतदाता किसे अपना भाग्य विधाता बनाती है। यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही सामने आएगा।

Post a Comment

0 Comments