निर्वाचन कर्मियों के बीच द्वितीय नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य बीआरसी परिसर में हुआ प्रारंभ

निर्वाचन कर्मियों के बीच द्वितीय नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य बीआरसी परिसर में हुआ प्रारंभ

रजौन, बांका : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान केंद्र पर लगाए जाने वाले शिक्षा विभाग सहित अन्य मतदान कर्मियों का द्वितीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्य बीआरसी परिसर में गुरुवार 11 अप्रैल को ईद का अवकाश रहने के बाद भी विशेष कैंप करते हुए बीईओ कुमार पंकज ने प्रारंभ करवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका निर्वाचन कार्मिक कोषांग से बीडीओ राजकुमार पंडित को 580 निर्वाचन कर्मियों का द्वितीय नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ है। बीडीओ राजकुमार पंडित ने निर्वाचन से संबंधित नियुक्ति पत्र प्राप्त होते ही बीईओ कुमार पंकज को निर्वाचन कर्मियों का पत्र हस्तगत करते हुए तामिला प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इधर बीईओ कुमार पंकज ने निर्वाचन कर्मियों का नियुक्ति पत्र प्राप्त होते ही बीआरसी परिसर में 11 अप्रैल गुरुवार को द्वितीय नियुक्ति पत्र हस्तकत करने का काम प्रारंभ कर दिया है। वहीं बीआरसी परिसर में बीआरपी शीला कुमारी एवं प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षक वरुण सिंह बरौनी, ब्रजेश कुमार सिंह रूपसा, कौशल किशोर, मुकेश कुमार यादव, शंभूनाथ, रमन मिश्रा सहित कई अन्य शिक्षक द्वितीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्य में सहयोग कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीडीओ राजकुमार पंडित द्वारा द्वितीय नियुक्ति पत्र के रूप में बीआरसी को पीठासीन पदाधिकारी के रूप में 208, प्रथम मतदान पदाधिकारी के रूप में 143, द्वितीय मतदान पदाधिकारी के रूप में 133 तथा तृतीय मतदान पदाधिकारी के रूप में 96 सहित कुल 580 कर्मियों का द्वितीय नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया गया है। वहीं इसके पूर्व 23 मार्च को विशेष कैंप करते हुए बीईओ कुमार पंकज द्वारा पीठासीन पदाधिकारी के लिए 385, प्रथम मतदान केंद्र पदाधिकारी 342, द्वितीय मतदान केंद्र पदाधिकारी 297 एवं तृतीय मतदान केंद्र पदाधिकारी के रूप में 200 सहित 1224 निर्वाचन कर्मियों का तामिला हस्तगत करने का दायित्व सौंपा गया था। इस प्रकार प्रथम नियुक्ति पत्र 1224 एवं द्वितीय नियुक्ति पत्र के रूप में 580 नियुक्ति पत्र हस्तगत करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से उपलब्ध कराया गया है। महिला कर्मियों को विगत लोकसभा, विधानसभा चुनाव के तरह नहीं लगाए जाने को लेकर 644 महिला कर्मियों का द्वितीय नियुक्ति पत्र नहीं भेजा गया है।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments