पहले मतदान-बाद में जलपान

पहले मतदान-बाद में जलपान


संकल्प सभा, जीविका दीदीयों द्वारा(चनपटिया प्रखंड क्षेत्र)


अशोक शास्त्री/चम्पारण नीति(बेतिया,प.च.
) मतदाताओं तक पहूँच कर मतदान के महत्व और निश्चित रुप से मतदान करने की अपील करने वाली मुहिम शुरू है पश्चिमी चम्पारण में।
           नियमित रूप से लगातार जीविका परियोजना के समस्त कर्मी, सभी कैडर और जीविका दीदीयों की संयुक्त टीम गाँव-गाँव में महिला, पुरुष एवं युवा मतदाताओं से मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान की संदेश साझा कर रहे है।
           मिली जानकारी अनुसार मतदाता जागरण अभियान की टोली ग्रामीणों और जीविका दीदीयों की सहमेल से संकल्प सभा, रंगोली व मेहदी प्रतियोगिता, कैन्डल मार्च, जन संपर्क जैसी गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को उत्प्रेरित कर रहे है। यह मुहिम विभागीय आदेशानुसार जीविका परियोजना के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयकों की निर्देशन में चलाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments