रजौन में कस्तूरबा गांधी के जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रजौन में कस्तूरबा गांधी के जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रजौन, बांका : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में 11 अप्रैल दिन गुरुवार को कस्तूरबा गांधी की जयंती के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ राजकुमार पंडित ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इस मौके पर वार्डन अंजना सिन्हा, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर बीडीओ राजकुमार पंडित ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी का जन्म 11 अप्रैल 1869 ईस्वी को हुई थी। वे बच्चों से काफी लगाव रखती थीं। बता दें कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में करीब 100 बच्चे का नाम अंकित है। अष्टम कक्षा से उतीर्ण हुए 40 बालिकाओं को विद्यालय से विरमित करते हुए स्कूल बैग, पेयजल बोतल आदि देकर नवम कक्षा में प्रवेश करने के लिए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। वहीं षष्टम कक्षा में भी सामान्य वर्ग के 22 एवं दिव्यांग के 25 सहित बालिकाओं को नामांकित करते हुए नामांकन कोटा पूर्ण कर लिया गया है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोकगीत, देशभक्ति गीत के साथ-साथ गरीबी में दहेज प्रथा आदि से सम्बंधित एकांकी सहित अन्य कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिका अंजाना कुमारी अंजू, रुक्मिणी कुमारी, विद्यालय के अकाउंटेंट विद्या भारती, आदेशपाल सुषमा, रात्रि प्रहरी दिनेश मंडल सहित विद्यालय के सभी रसोईया आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अकाउंटेंट विद्या भारती कर रही थी। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा कस्तूरबा गांधी पर आधारित विविध प्रकार के गीत, संगीत, नुक्कड़ नाटक आदि की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर वार्डन अंजना सिन्हा छात्राओं को सुसज्जित कराने आदि के कार्य में तत्पर दिख रहे थे। इसी प्रकार जिले के एकमात्र इंटर स्तरीय बालिका छात्रावास धौनी परिसर में भी कस्तूरबा गांधी को उनके जयंती पर याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ-साथ छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बता दें कि जिले का एकमात्र बालिका छात्रावास धौनी स्थित इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के निकट भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड के पश्चिम दिशा में अवस्थित है, जहां करीब सौ छात्राएं आवासीय रूप से रहकर शिक्षा ग्रहण करती हैं। इस मौके पर इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी के प्रधानाध्यापक सह बालिका छात्रावास के संचालक कुमार दिनकर, वार्डन नीलू, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। संचालक सह प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर ने बताया कि छात्रावास में नवम, दशम एवं 11वीं के छात्राओं के प्रवेश के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है।
रिपोर्ट :केआर राव

Post a Comment

0 Comments