चोरी के मामले में तीन आरोपी चोरी की मोबाइल के साथ धराया

चोरी के मामले में तीन आरोपी चोरी की मोबाइल के साथ धराया

बांका:  बीते छह अप्रैल को चांदन प्रखंड मुख्यालय से सटे जिला परिषद निरीक्षण भवन के बगल स्थित शांति टेलिकौम से दुकान का शटर तोड़कर दो दर्जन से भी ज्यादा मोबाइल और एक लाख रूपये की नकदी की चोरी कर लिए जाने के मामले में चांदन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने कांड का उद्यभेदन करते हुए जमुई जिला के चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के मानसिंघडीह गांव में छापेमारी कर चोरी के एक मोबाइल के साथ चोरी की घटना में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस छापेमारी की भनक मिलते ही गिरोह का मुख्य सरगना भागने में सफल हो गया।जानकारी के अनुसार बिरनिया पंचायत के भेलगरो निवासी प्रदीप चौधरी के  शांति टेलिकोम नामक दुकान से बीते छह अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल और गल्ले में रखे एक लाख की नकदी की चोरी कर ली थी। इस मामले को लेकर  थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज  करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी।तकनिकी अनुसंधान से मिले पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार व पुअनि रविंद्र कुमार ने चन्द्रमनडीह पुलिस के सहयोग से मानसिंघडीह और धरभाषण गांव में छापेमारी कर चोरी की मोबाइल के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के मानसिंघडीह निवासी रोहित कुमार पासवान  व जमुना पासवान तथा धरभाषण निवासी सचिन कुमार पासवान के रूप मे हुई है
।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड का उद्यभेदन करते हुए चोरी की मोबाइल के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments