मोबाइल दुकान में चोरी

मोबाइल दुकान में चोरी

बांका: चांदन थाना क्षेत्र में एक बार फिर धीरे धीरे चोरी की घटना बढ़ने लगी है।इसी क्रम में चांदन थाना से एक सौ मीटर दूर एक मोबाइल के दुकान में शनिवार की मध्य रात्रि चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर 50 मोबाइल और दुकान में रखा नकद एक लाख रुपया चोरी कर लिया। दुकान मालिक प्रदीप कुमार चौधरी को इस चोरी की जानकारी रविवार 10 बजे उस वक्त हुई जब वह अपनी दुकान खोलने आया।दुकान खुलने पर पूरा दुकान खाली मिला। तब इसकी लिखित जानकारी पुलिस को दिया गया सूचना मिलने पर थाना की टीम ने दुकान का जायजा लिया। बताया जाता है कि प्रखंड कार्यालय से 100 कदम की दूरी पर चांदन कटोरिया पक्की सड़क के किनारे शांति टेलीकाम के बाहर के शटर का ताला तोड़ कर इस घटना को अंजाम दिया गया है।सड़क के दूसरी ओर एक मकान में लगे सीसी कैमरा से भी यह घटना साफ दिख रहा है। जब चोर दुकान का आधा शटर उठा कर चोरी की घटना  को अंजाम दिया जा रहा था। उसी समय उस दुकान के सामने पुलिस की गस्ती वाहन काफी धीमी गति से गुजर रही थी। लेकिन उस गस्ती टीम का ध्यान उस ओर नही गया।वरना चोरी की घटना रुकने के साथ चोर भी गिरफ्त में आ सकता था। चोरी के बाद दुकान के पीछे नया नया मोबाइल चार्जर औऱ एक नया मोबाइल का डिब्बा दुकानदार द्वारा बरामद किया गया। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि सीसी कैमरा के आधार पर कुछ पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments