चाय -पान दुकानों से लेकर चौक -चौराहों पर जीत - हार की चर्चा

चाय -पान दुकानों से लेकर चौक -चौराहों पर जीत - हार की चर्चा

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) जमुई लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 19 अप्रैल को संपन्न होते ही , चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशीयों का भाग्य ई वी एम मैं कैद हो गया है । मतदान संपन्न हुए एक हफ्ते गुजर चुका है , तभी से संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पार्टी के समर्थकों द्वारा अब अपनी -अपनी जीत के दावे किए जाने की चर्चा सभी चाय - पान की दुकानों से लेकर चौक  - चौराहा पर सुबह से शाम तक जारी है ।  कई सज्जन जातिगत समीकरणों पर वोट दिया जाता है तो कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर के परिपेक्ष में तर्क - वितर्क का सिलसिला बदस्तूर जारी करने के बीच वोटो के ध्रुवीकरण की बात भी छोटे भैया नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के मुख से निकल रहा है । इस बार एनडीए गठबंधन प्रत्याशी जीतेगा तो कोई इंडिया गठबंधन जैसे महत्वपूर्ण सवालों पर कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा जोरों पर है । सभी पार्टी के समर्थकों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे को सुनिश्चित बताने के लिए तर्क वितर्क करते हैं । प्रत्याशियों के समर्थक गांव एवं अन्य जगहों के समीकरणों की स्थिति का आकलन कर फुले नहीं समा रहे हैं। जीत हार का आकलन मतगणना के दिन ही होगा , मतगणना की तिथि 4 जून को रखा गया है ।

Post a Comment

0 Comments