ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

बांका:चांदन प्रखंड में चांदन कटोरिया पक्की सड़क के किनारे एनडीए के जदयू उम्मीदवार सह वर्तमान सांसद गिरिधारी यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया। प्रखंड मुख्यालय में स्टेट बैंक के उत्तर सोमवार को इस चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।मंत्री श्रवण कुमार के काफिले के यहां पहुंचते ही श्रवण कुमार जिंदाबाद और गिरिधारी नीतीश जिंदाबाद के नारे लगे। भाजपा के हरेकृष्ण पांडेय, चंद्रमोहन पांडेय, जदयू के पलटन प्रसाद यादव के साथ भाजपा के मनोज यादव ने फूलों की माला और अंगवस्त्र देकर श्रवण कुमार को सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार के विकास में नीतीश कुमार के कार्यो को गिनाया औऱ गिरिधारी यादव को विकास पुरुष बताकर उन्हें समर्थन देने की अपील किया। इस अवसर पर लालधारी यादव ललिता देवी, जनार्दन यादव, हरिप्रसाद यादव, चंदन कुमार सिन्हा, मनीष शर्मा, उदय शंकर राउत, जुम्मन अंसारी, विक्की दुबे, चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, मुखिया रंजीत पंडित, समर यादव, बासुकीनाथ दुबे, सहित सैकड़ो  एनडीए कार्यकर्ताओं ने चुनावी कार्यालय उद्घाटन में शामिल थे।



Post a Comment

0 Comments