बिहार इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक के मेघावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

बिहार इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक के मेघावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

रजौन, बांका : प्रखंड क्षेत्र के अमहारा-हरचंडी पंचायत अंतर्गत हरचंडी गांव में रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मेघावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह सम्मलित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम देश के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया, वहीं इसके बाद हरचंडी गांव के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से संयोजक श्रवण रजक, सरपंच राजीव कुमार, पंसस प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य किशुनदेव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments