बांका में वन विभाग द्वारा एक साल से मजदूरी भुगतान नही करने पर मजदूरों ने किया चांदन कटोरिया पक्की सड़क जाम कई घंटे जाम ।

बांका में वन विभाग द्वारा एक साल से मजदूरी भुगतान नही करने पर मजदूरों ने किया चांदन कटोरिया पक्की सड़क जाम कई घंटे जाम ।

बांका:वन विभाग पर मजदूरी का भुगतान नही करने का आरोप लगाते हुए करीब 1000 आदिवासी एंव अन्य मजदूरों ने चांदन- कटोरिया पक्की सड़क को दो घंटे तक पूरी तरह जाम कर दिया। जबकि बीडीओ राकेश कुमार,औऱ थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया गया। उसके बाद सभी आक्रोशित मजदूर दोनों पदाधिकारियों को वन विभाग के अधिकारियों के आने तक वहां से वापस नही दिया।काफी विलम्ब के बाद कटोरिया रेंजर सियाराम कुमार के आने और सभी मजदूरों  को यह बताया गया की सभी मजदूर की राशि 28 मार्च को ही बैंक भेज दिया गया है। इस प्रकार के कागजात दिखाने औऱ बीडीओ राकेश कुमार द्वारा बैंक से बातचीत कर जल्दी ही भुगतान करने के आश्वासन के बाद मजदूर अपने अपने घर गए।घटना के कारण दोनों तरफ छोटे बड़े वाहन की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस भीषण गर्मी में  अगल-बगल के घरों से यात्रियों को पानी मांगकर पीते हुए भी देखा गया। बताया जाता है कि प्रखंड के करीब दो दर्जन से अधिक गांव जिसमें कठोंन,
 खैरगढ़ा, साढ़ामरण, तेलियामारन, ठाकुरवाड़ी,जमुनी क़दरसा सुखनिया, सिलजोरी, आजादनगर सहित दर्जनों गांव के मजदूरों जिसमे अधिकतर महिला पुरुष औऱ बच्चे सड़को पर उतर कर सड़क जाम किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि द मार्च से मई तक वन विभाग द्वारा अपने अपने क्षेत्र के वन विभाग की जमीन पर वृक्षारोपण ,इसकी खुदाई, पटवन का काम कराया गया। जिसमें मजदूरों को प्रतिदिन 372 की मजदूरी की बात तय हुई थी। लेकिन करीब एक साल बीत जाने के बाद भी करीब 2000 से अधिक मजदूर का मजदूरी भुगतान नहीं किया गया। बार-बार अनुरोध करने पर स्थानीय वनपाल द्वारा 10 दिन और 20 दिन का समय लेकर उन लोगों को वापस कर दिया जाता था। अंतिम बार मार्च तक भुगतान करने की बात कही गई थी। मार्च समाप्त होने के बाद मजदूर भूखे मरने की स्थिति में आ गये, यहां तक की वन विभाग द्वारा उसकी जगह पर दूसरे जगह से मजदूर लाकर काम कराया जाने लगा, और उन्हें नगद भुगतान भी किया जाता था। इससे आक्रोशित सभी मजदूर एकजुट होकर सड़कों पर उतर गए ,और सर्वोदय वन विभाग के बीट आफिस के सामने पक्की सड़क को जाम कर दिया ।कई घंटे बाद इस जाम को हटाया गया। मजदूरों ने वन विभाग को धमकी दिया है कि अगर 10 दिन के अंदर उसकी राशि उसके खाते में नहीं आती है तो वे लोग वन विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे, और फिर से सड़कों पर उतर जाएंगे। वहीं बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि इतने दिनों तक बकाया रखना न्यायोचित नहीं है। जबकि सरकारी नियम से काम के बाद मजदूरी मिल जानी चाहिए। फिर भी अगर इन लोगों को मजदूरी मिलने में परेशानी होगी तो श्रम विभाग को इसकी जानकारी देकर वन विभाग पर नोटिस कर दिया जाएगा। जबकि रेंजर सियाराम शरण सिंह ने कहा कि सारा मामला बैंक में अटका हुआ है और मार्च क्लोजिंग के चलते भुगतान रुका हुआ था। अब जल्दी ही भुगतान कर दिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments