ऐसे मौसम में हो जाय सावधान वरना हो सकता है भारी नुकसान.

ऐसे मौसम में हो जाय सावधान वरना हो सकता है भारी नुकसान.


अशोक शास्त्री/बेतिया(प.च.)
जिले में भयंकर गर्मी - लूँ और तेज पछया हवा चलने से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। जानकारी अनुसार इस तरह की गर्मी और तेज हवा के कारण कई लोग बीमार है, कई बच्चें एवं बड़े लोग कै-दस्त के शिकार। वही इस तरह की मौसम में कही न कही अगलगी की दौर जारी है। अगलगी की वजह से सैकड़ो की संख्या घर, अनाज, कपड़े, बर्तन, मवेशी सहित लाखों-लाख नकदी रुपये जलकर राख हो चुका है। आईये जाने जानकारों की राय की इनकी राय क्या है।

Post a Comment

0 Comments