मतदाताओं को जागरूक करने की पहल

मतदाताओं को जागरूक करने की पहल





अशोक शास्त्री/ बेतिया(प.च.) जिला अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को विविध माध्यमों से जागरूक व जिम्मेदार बनाने की प्रयास जारी।
           जीविका कर्मियों सहित जिला अन्तर्गत गठित महिला समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल की तमाम जीविका दीदीयों द्वारा गाँव/टोला, पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर लगातार सघन रुप से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जीविका कार्यक्रम के प्रखंड समन्वयक राजीव कुमार रजक ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 25 मई को जिला में मतदान होना तय है। मतदान की औसत दर बढ़ाने तथा मतदाताओं को जागरूक, जिमेदार और जबाबदेह बनाने के लिए जीविका कर्मी एवं जीविका दीदीयाँ लगातार प्रयासरत है। आगे मनोज कुमार ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में गाँव-गाँव में संकल्प सभा, रैली, मेहदी व रंगोली प्रतियोगिता, जन संवाद जैसे गतिविधियों से मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाने/बताने की अभियान चलाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments