बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के चांदन पंचायत के कनोदिया गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का तीनदिवसीय अनुष्ठान भक्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था।तीनदिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन 14 अप्रैल को अधिवास के साथ चतुर्थ प्रहर हरिनाम संकीर्तन का प्रारम्भ हुआ था। जबकि सोमवार को प्रातः पूजन,सुंदर कांड, हनुमान चालीसा पाठ के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवघर के पंडित मुन्ना मिश्रा, उमेश मिश्रा, रोहित मिश्रा, बीरबल मिश्रा व राजेश मिश्रा द्वारा मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा कराया गया। वहीं शाम को हवन और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश राय, बसंत राय, प्रफुल राय, बीरेंद्र राय, कन्हैया राय, जयकांत राय,अनंत राय, बिपीन राय, सुमन राय, संजीव, पुनीत सहित सभी ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...