चनपटिया में युवा मतदाताओं ने लिया संकल्प

चनपटिया में युवा मतदाताओं ने लिया संकल्प






अशोक शास्त्री/बेतिया(प.च
.) पश्चिमी चम्पारण के चनपटिया प्रखंड अन्तर्गत संचालित जीविका परियोजना की एक अनोखा प्रयास । प्रखंड क्षेत्र के तमाम युवाओं/युवतियों को 25 मई 2024 को पहली बार मतदान करने जाने के लिए प्रेरित करते हुए मतदान के महत्व पर चर्चा के साथ संकल्प दिलाई गई।
           जी मतदाताओं ने लियायुवा संकल्प विका प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक(चनपटिया) मनोज कुमार रजक के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले तमाम युवाओं/युवतियों की पहचान करना, उन तमाम मतदाताओं से मतदान के महत्व पर चर्चा,मतदान के लिए प्रेरित करना तथा शत प्रतिशत भागीदार होने के लिऐ जागरूक किया जा रहा है।
          प्रखंड क्षेत्र के युवाओं, जीविका दीदीयों, कैडर एवं जीविका कर्मियों की टोली पंचायत स्तर पर अभियान चला कर लोकसभा चुनाव को सफल बनाने में जुट गये है ....!

Post a Comment

0 Comments