बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गुरुवार को कस्तूरबा जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस मौके पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ सुरेश ठाकुर, शिक्षक विनय कुमार और वार्डन अन्ना लकड़ा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर औऱ कस्तूरबा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगोली, क्विज, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही विद्यालय की बच्चियों द्वारा रंगारंग सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। कई गाने पर बच्चियों द्वारा प्रस्तुत ग्रुप नृत्य ने सबों का दिल मोह लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीइओ ने कस्तूरबा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा स्थापित नीति सिद्धांतो को अपनाने और उनके आदर्शो से सीख लेने की बातें कही।इस मौके पर टोला सेवक मंजू देवी सहित विद्यालय के शिक्षक और कई अभिभावक मौजूद थे। अंत में बच्चियों ने 26 अप्रैल के मतदान में अधिक से अधिक लोगो को मतदान में भाग लेने के साथ सबसे पहले मतदान करने में अपने माता पिता एंव अन्य स्वजनों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...