बेतिया पुलिस दो तस्करों को धर दबोचा

बेतिया पुलिस दो तस्करों को धर दबोचा


चम्पारणनीति/बेतिया (प.च.
) बेतिया पुलिस ने गोपालपुर थाना अंतर्गत 41.410 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार । 
अगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर तथा अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 28-04-2024 को गोपालपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि मैनपुर गांव स्थित खेत के रास्ते से तस्कर आने वाले हैं उक्त सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर टीम द्वारा त्वरित मैनपुर गाँव स्थित सड़क के किनारे डेरा डाला गया। तत्पश्चात देखा गया कि दो व्यक्ति माथे पर प्लास्टिक का बोरा रखे हुए आ रहे हैं। उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा लिया गया। उक्त दोनो व्यक्तियों का विधिवत जांच के क्रम में उनके पास से 41.410 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया। इस संदर्भ में गोपालपुर थाना कांण्ड सं. 53/24 दि0-28-04-2024  दर्ज करते हुए दोनो तस्कर (1) जितेन्द्र महतो, पिता- स्व. ठाकुर महतो, ग्राम - मैनपुर, थाना- गोपालपुर एवं (2)  शेख. रईस पिता- स्व. शेख सुखाड़ी, ग्राम - बथना, थाना- मझौलिया, जिला- पश्चिमी चम्पारण को पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया। 

Post a Comment

0 Comments