मलेरिया दिवस पर रैली का आयोजन

मलेरिया दिवस पर रैली का आयोजन


चम्पारणनीति/बेतिया(प.च.) जिले के मझौलिया स्थित सी.एच.सी. परिसर में " मलेरिया दिवस " के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
         प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अहमद ने बताया कि मलेरिया से बचाव हेतू जन-जन को जागरूक करने के लिए प्रखंड स्तर पर यह रैली आयोजित है। इस रैली में प्रखंड क्षेत्र की तमाम आशा एवं स्वास्थ्य कर्मी शामिल होकर रैली को सफल बनाने में सहयोग कर रहे है। साथ ही सभी आशा एवं स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में इस अभियान को सफल बनाने की प्रयास करेंगे।
       शकिल अहमद ने यह भी बताया कि यह अभियान जनहितकारी है इसे सफल बनाने में आमजनों की भागीदारी अपेक्षित है।

Post a Comment

0 Comments