दवा दुकान ने दिया एक्सपायरी दवा

दवा दुकान ने दिया एक्सपायरी दवा

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के कुछ फर्जी नर्सिंग होम ओर यहां के कुछ दवा दुकानदार की मनमर्जी से आम लोग परेशान है जिससे कई महिलाओं की जान भी जा चुकी है। कुछ में इसको लेकर हंगामा भी हुआ जबकि कुछ में लोगो को पैसा देकर मुंह बंद रखने को कहा गया। ऐसा ही कुछ दवा दुकानदार द्वारा गलत दवा देने से लोगो की जान गई है। ऐसे ही एक मामला सोमवार को सामने आया। जब छोटे बच्चे की दवा लेने गये एक व्यक्ति को नवदुर्गा मेडिकल होल के दुकानदार द्वारा एक्सपायरी दवा उपलब्ध करा दिया गया। संयोग यह रहा कि बच्चे के स्वजनो में एक सदस्य मिथुन केशरी की नजर उसपर पड़ी तो उसने बच्चे को दवा नही दिलाया उस दवा पर एक्सपायरी डेट दिसम्बर 2023 दर्ज था। वह व्यक्ति जब दुकानदार से इसकी शिकायत करने पहुंच गया तो  दुकानदार ने कहा कि इससे  कोई हानि नही है। लेकिन इस संबंध में जब चिकित्सा प्रभारी डां प्रीतम पुष्पांजलि से पूछा गया तो उन्होंने का की एक्सपायरी दवा देना खतरे से खाली नही है। इससे कुछ भी हो सकता है। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना देकर समुचित कार्रवाई कराई जा सकती है। किसी भी दुकानदार को इस प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है।


Post a Comment

0 Comments