रजौन, बांका : प्रखंड के मोरामा बनगांव पंचायत अंतर्गत सोहानी गांव में विश्व श्रमिक दिवस के शुभ अवसर पर 1 मई दिन बुधवार की रात्रि सामाजिक संस्था कन्हैया मंडली व हरित रजौन के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से पिछड़े व गरीब मजदूर वर्गों के 10 कन्याओं ने अपने माता-पिता द्वारा चुने गए जीवनसाथी के साथ वैदिक कर्मकांडों के अनुसार 10 अलग-अलग बने मंडपों में सात फेरा लिया। वहीं इससे पूर्व भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के रास्ते रजौन से गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से बारात सोहानी गांव पहुंची, जहां बारातियों का हर्षोल्लास पूर्वक आदर-सत्कार किया गया। वहीं वरमाला के उपरांत, वैदिक रीति-रिवाजों के साथ 10 अलग-अलग मंडपों में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं इससे पूर्व सामूहिक विवाह कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सामाजिक चिंतक लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अचल भारती, सेवानिवृत्त प्राचार्य जीवन प्रसाद सिंह एवं निष्णात साहित्यकार व इतिहासकार उदयेश रवि आदि की रचनात्मक भूमिका के बीच मुख्य अतिथि ई. शुभानन्द मुकेश एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. हर्षवर्धन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बता दें कि वर्ष 2007 से शुरू हुई ये परम्परा कोरोना काल को छोड़कर अब तक में कुल 86 जोड़ों की इस प्रकार से दहेज रहित शादी सम्पन्न करा चुका है। इस सामूहिक विवाह को लेकर सोहानी गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस दौरान बारातियों और शरातियों के साथ-साथ अन्य आगन्तुकों के लिए भोजन की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी। इस सामूहिक विवाह के दौरान प्रत्येक जोड़े को वैवाहिक वस्त्र, चूड़ी-लैठी, जूते-चप्पल के अतिरिक्त कुल 51 हजार रुपए की दैनंदिनी उपयोग में आने वाली सामग्रियों में से चौकी, तोशक-तकिया, रजाई, मच्छरदानी सेट, ट्रंक, बाल्टी सेट, टेबल-कुर्सी सेट, पंखा के साथ-साथ प्रत्येक वधुओं को आभूषण के रूप में नाक का स्वर्ण-फूल, चांदी की बिछिया और पायल आदि उपहार स्वरूप भेंट किया गया, साथ ही हरित रजौन के सद्प्रयास से सभी नव दम्पति जोड़े को विदाई पर एक-एक फलदार पौधे का दान भी दिया गया। यह कार्यक्रम मानव समाज के लिए उत्प्रेरक व प्रेरणादायक रहा। वहीं इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य रूप से हरित रजौन व कन्हैया मंडली द्वारा गठित सामुहिक विवाह कार्यान्वयन स्वरूप कार्यकारी समिति के संरक्षक अजय कुमार सिंह, सुनीता देवी, कन्हैया लाल सिंह, सुमीत कुमार, निलेश कुमार, अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, सचिव आशीष कुमार उर्फ गुड्डू एवं सक्रिय सदस्यों में सुमीत कुमार, नितेश साह व प्रत्यूष परमार्थ आदि ने अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन कुशलतापूर्वक किया। वहीं संयोजन का दायित्व शिक्षाविद, साहित्यकार व पर्यावरणविद डॉ. रविरंजन ने अपने सबल कंधों पर उठाया। वहीं इस सामूहिक विवाह समारोह के दौरान अतिथि एवं विशिष्ट सहयोगी अतिथि के रूप में डॉ. डीपी सिंह, बनारसी प्रसाद सिंह, सुमन कुमार सिन्हा, ई. किशोर कुमार सिंह, डॉ. कपिल कुमार सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह, उषा कुमारी, डॉ. शुभांकर कुमार, डॉ. पंकज कुमार मनस्वी, डॉ. शान्तनु कुमार, डॉ. ब्रजेश कुमार, प्रणव कुमार उर्फ ऋषि, बदामा देवी, दिलीप कुमार पटेल, आशुतोष कुमार सिंह, शुभेच्छु सहयोगियों में इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बैंककर्मी रजनीकांत प्रीतम, सच्चिदानंद गुप्ता, मिथुन कुमार, बैंक कर्मी रोणिका कुमारी, मृत्युंजय कुमार सिंह, सत्यम कुमार, निलेश कुमार चौधरी, रमण कुमार सिन्हा, निर्मल कुमार, डॉ. नवीन निकुंज, सिद्धार्थ, रेवा कुमारी, डाॅली गुप्ता, अनिता चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं संस्था की ओर से सभी सहयोगियों एवं शुभचिन्तकों को अंगवस्त्र के साथ-साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण सचेतकों में प्रफुल्ल कुमार, दिलीप कुमार, अमरेश कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, दीपक कुमार आदि का भी कार्य काफी प्रसंशनीय रहा।
रिपोर्ट : केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...