भागलपुर जिला का 50 हजार का इनामी अपराधी धनकुंड से हुआ गिरफ्तार

भागलपुर जिला का 50 हजार का इनामी अपराधी धनकुंड से हुआ गिरफ्तार

बांका : भागलपुर जिले के 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी को धनकुंड थाना पुलिस ने भागलपुर पुलिस टीम की मदद से विगत बुधवार की संध्या धनकुंड गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद निवासी शैलेंद्र यादव के पुत्र ब्रजेश यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इसके गिरफ्तारी के लिए भागलपुर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। इस सम्बंध में धनकुंड थाना के तेजतर्रार युवा थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी ब्रजेश यादव के विरुद्ध भागलपुर जिले के शाहकुंड, अकबर नगर, सुल्तानगंज एवं सजौर थाना सहित कई अन्य थाना में अनेकों हत्याकांड आदि के मामले दर्ज है। वर्तमान में यह सजौर थाना कांड संख्या 01/24, दिनांक 302/120 (B) भादवि एवं धारा 27 आर्म्स एक्ट में वांछित है, जो धनकुंड थाना क्षेत्र में विगत मंगलवार से ही छिपा हुआ था। इसके धनकुंड थाना क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिलने पर भागलपुर जिले की पुलिस टीम की सहयोग से धनकुंड थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर विगत बुधवार की संध्या धनकुंड गांव से गिरफ्तार किया है। वहीं धनकुंड थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी ब्रजेश यादव को भागलपुर जिले के सजौर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
रिपोर्ट : केआर राव

Post a Comment

0 Comments