छोडे़ अपनी सारे काम-चलो चले करे मतदान

छोडे़ अपनी सारे काम-चलो चले करे मतदान

जीविका दीदीयों की प्रयास एक नजर मे:चनपटिया
चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के संकुल स्तरीय बैठक  में संवाद

चम्पारणनीति/बेतिया{प.च.}
जिले के चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँव/टोलों में जीवीका दीदीयों के सहयोग व प्रयास से मतदाताओं को जागरूक कर *मतदान*की औसत बढ़ोतरी के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करीब एक महिने से किया जा रहा है।
       जीविका परियोजना के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक मनोज कु. रजक ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बताया कि पिछले तमाम गतिविधियों की सफलता व समीक्षा के साथ यह तय किया गया है कि अगामी 23/05/2024 तक प्रत्येक दिन क्रमशः दो पंचायतों में सभी जीवीका समूह,ग्राम संगठन, से जुडी दीदीयों की सहमेल से व्यापक पैमाने पर संपर्क- संवाद- सभा, रैली, रंगोली, मेहदी प्रतियोगिता सहित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्ररित किया जाऐगा। इस अभियान के माध्यम से यह कोशिश है कि इस बार लोकसभा आम निर्वाचन 25/05/2024 को चनपटिया क्षेत्र पश्चिमी चम्पारण का मतदान औसत बेहतर हो और मजबूत सरकार व लोकतंत्र की स्थापना हो। साथ ही प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ने जीविका के तमाम कर्मियों सहित समूह की दीदीयों और चनपटिया क्षेत्र के सभी मतदाताओं को इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में भरपूर सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments