एनएच के निर्माण को लेकर रजौन में मापी कार्य दूसरे दिन भी रहा जारी, लोगों में मचा हड़कंप

एनएच के निर्माण को लेकर रजौन में मापी कार्य दूसरे दिन भी रहा जारी, लोगों में मचा हड़कंप

रजौन,बांका:भागलपुर से लेकर भलजोर बॉर्डर तक फोरलेन के निर्माण को लेकर सोमवार को दूसरे दिन भी मापी का कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा। भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के एनएच 133 ई में परिणत होने के बाद करीब चार माह के बाद विगत रविवार से एक बार फिर से भूमि की मापी कार्य शुरू होते ही स्थानीय दुकानदारों व बाजारवासियों में खलबली मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मापी कार्य के दूसरे दिन सोमवार को एनएच 133 ई के कनीय अभियंता मोहम्मद अरशद के नेतृत्व में बांका भू-अर्जन अमीन श्रवण कुमार, रजौन अंचल अमीन सुरेंद्र राउत, अमीन सुमन शुक्ला मापी कार्य को अंजाम दे रहे थे। सोमवार को रजौन बाजार एवं किफायतपुर मौजे की सड़क किनारे दोनों ओर की जमीन को मापी करने के क्रम में चिन्हित किया जा रहा था। सड़क के दोनों ओर का मापी कार्य पूरा होते ही सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वालों के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण में जाने वाले चिन्हित मकान मालिकों से लेकर रैयती जमीन वालों को नोटिस भेजा जाएगा। मापी कार्य के दौरान एनएच 133 ई के डीपीआर परामर्शी ओम मिश्रा सहित अन्य कर्मियों के साथ-साथ काफी संख्या में रजौन बाजारवासी व दुकानदार आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट:केआर राव


Post a Comment

0 Comments