अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका के एक छात्र की मौत, आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने करीब 6 घंटे तक रखा सड़क जाम

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका के एक छात्र की मौत, आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने करीब 6 घंटे तक रखा सड़क जाम

रजौन/बांका: जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग पर अवस्थित जिले के रजौन प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली के समीप गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे एक तेजरफ्तार अनियंत्रित सीमेंट से लदी ट्रैक्टर के चपेट में आने से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र की मौत होने की खबर है। मृतक की पहचान जिले के धोरैया प्रखंड के लहोरिया-सादपुर निवासी हरिकिशोर पंडित व रेणु देवी के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। मृतक छात्र अपने घर में दो भाई व एक बहन में छोटा था। मृतक छात्र राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के 5वें सेमेस्टर का छात्र था। घटना के बाद मृतक के परिजनों सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं में कोहराम मच गया है. इधर घटना के बाद कॉलेज के आक्रोशित छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों ने जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान देखते ही देखते सड़क मार्ग के दोनों ओर छोटे एवं बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बताया जाता है कि मृतक छात्र मनीष कुमार अपने कॉलेज से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित कोतवाली बाजार में डेरा लेकर रहता था, वह गुरुवार की दोपहर अपना पठन-पाठन कार्य पूरा कर कॉलेज से अपने डेरा पर जा रहा था, इसी क्रम में जगदीशपुर की ओर से आ रही एक तेजरफ्तार अनियंत्रित सीमेंट लदी ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को घटनास्थल से कुछ दूर आगे कोतवाली चौक के समीप खड़ी कर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों की मदद से कॉलेज कर्मियों ने जख्मी छात्र को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद मृतक के शव को घटनास्थल पर लाकर मुआवजे एवं कॉलेज के आगे ब्रेकर आदि की मांगों को लेकर करीब 6 घंटे से भी अधिक समय तक सड़क मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया। वहीं घटना की सूचना के बाद नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वे लोग और उग्र होते हुए डीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए, जिसके बाद बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, रजौन बीडीओ अंतिमा कुमारी, रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष सशस्त्र बल घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद सभी के संयुक्त प्रयास से आक्रोशित लोगों को सरकार की ओर से उचित मुआवजा आदि दिलाने का आश्वासन देते हुए शाम करीब 6 बजे सड़क मार्ग को सुचारू कराया गया। इस सम्बंध में नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दी गई है, घटना को अंजाम देने वाले सीमेंट लदी उक्त ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर इस घटना के बाद मृतक के माता-पिता के साथ-साथ बड़े भाई आशीष कुमार व बहन श्वेता कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments