पतसौरी में सुने घर में लाखों की चोरी, पीड़ित ने गांव के ही दो लोगों पर लगाया आरोप

पतसौरी में सुने घर में लाखों की चोरी, पीड़ित ने गांव के ही दो लोगों पर लगाया आरोप

रजौन/बांका :रजौन थाना क्षेत्र के पतसौरी गांव में विगत बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक सुने पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस चोरी की घटना की सूचना के बाद रजौन थाना से एसआई रवि कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने पहुंचकर मामले की छानबीन की है। इधर इस चोरी की घटना को लेकर पतसौरी निवासी विपिन बिहारी सिंह के पुत्र कौशल किशोर ने गुरुवार को रजौन थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित कौशल किशोर ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वे लोग वर्तमान में भागलपुर में रहते हैं, पतसौरी स्थित उनके घर का देखरेख गांव के ही रामसेवक राय को दिया है, बुधवार की रात्रि करीब 8 बजे मेरे घर का देखरेख करने के बाद रामसेवक राय अपने घर सोने चला गया, वहीं गुरुवार की सुबह जब वह घर पर आया तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया, जिसके बाद घटना की सूचना उन्हें मिली। इसके बाद गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे जब वे घर आए तो मुख्य दरवाजे के साथ-साथ अंदर में गोदरेज व आलमारी आदि का भी ताला टूटा हुआ पाया और घर से एयर राइफल, बर्तन एवं सोने के दो लॉकेट सहित अन्य चीज गायब पाया। उन्होंने थाने में दिए आवेदन में आगे बताया है कि उन्हें शक है कि उनके गांव के ही बनारसी दास के पुत्र विकास दास और विभाष दास ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस सम्बंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments