पैसे के लेनदेन में परिवार के सदस्यों ने व्यक्ति के साथ की मारपीट

पैसे के लेनदेन में परिवार के सदस्यों ने व्यक्ति के साथ की मारपीट

रजौन/बांका: प्रखंड के लश्करी गांव में पैसे के लेनदेन के विवाद में परिवार के सदस्यों ने ही एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। मारपीट की इस घटना में जख्मी हुए व्यक्ति का इलाज रजौन सीएचसी में किए जाने की खबर है। इस घटना को लेकर पीड़ित ने अपने ही पुत्र, पत्नी व ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रजौन थाना में केस दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लश्करी ग्राम निवासी विभूति पंडित को उनके ही पुत्र, पत्नी व ससुराल वालों ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, पीड़ित व्यक्ति ने अपने पुत्र नीतीश कुमार व संतोष कुमार, पत्नी सुनीता देवी, गोराडीह थाना क्षेत्र के लौगाय गांव निवासी साला रामस्वरूप पंडित, उमेश पंडित, विकास पंडित, ललित पंडित ने मारपीट कर नाक तोड़ दिया है। पीड़ित ने यह भी बताया है कि पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट की यह घटना घटी है। मारपीट के दौरान हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ, बाद में जख्मी व्यक्ति को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस संबंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments