बालू लदे ट्रक से लूटपाट कर रहे चार कथित रंगदारों को रजौन पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालू लदे ट्रक से लूटपाट कर रहे चार कथित रंगदारों को रजौन पुलिस ने किया गिरफ्तार

रजौन/बांका,:रजौन थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक चालक के साथ मारपीट व लूटपाट के मामले में चार कथित रंगदारों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर ग्राम निवासी ट्रक चालक कुंदन कुमार ने शुक्रवार को रजौन थाने में मामला दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि वह अपने ट्रक पर बालू लोड कर अपने खलासी भागलपुर के सरमसपुर, कोढ़ा निवासी प्रिंस कुमार के साथ पूर्णिया डिलीवरी देने जा रहा था। इस दौरान उसका ट्रक रजौन थाना क्षेत्र के रैयपुरा केमिकल फैक्ट्री के समीप एक और ट्रक से जा टकराया। जिसके बाद वे दोनों आपस में समझौता कर लिए। वहीं इस घटना के बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार व्यक्ति आए और और हम दोनों को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर करीब 3 किलोमीटर दूर पश्चिम की ओर धोबीडीह गांव के गोसाईं पोखर के समीप ले गए और मारपीट करते हुए मेरे पॉकेट से 5 हजार रुपए निकाल लिए और मेरा मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद ट्रक मालिक का नंबर लेकर उसे फोन कर 50 हजार रुपया बतौर रंगदारी मांगने लगा। रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद ट्रक मालिक ने रजौन थाना पुलिस को मोबाइल पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद 112 नंबर की पुलिस वाहन वहां पहुंची, पुलिस को देखकर चारों भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पुलिस के गिरफ्त में आए चारों कथित रंगदारों की पहचान बौंसी प्रखंड के बंधुआकुरावा थाना निवासी कोयलांचल निवासी मोहम्मद मुस्ताक (40 वर्ष), रजौन थाना क्षेत्र के घुटिया निवासी ओपी यादव (25 वर्ष), भागलपुर के सबौर निवासी मोहम्मद शमशाद (42 वर्ष), नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के आबदाचक मिल्की निवासी मोहम्मद हिरू (23 वर्ष) के रूप में हुई है। रजौन पुलिस ने चारों कथित रंगदारों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। रजौन पुलिस ने चारों कथित रंगदारों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। रजौन पुलिस ने बताया है कि ट्रक चालक से मोहम्मद शमशाद से लूटी गई 5 हजार रुपए भी बरामद की गई है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments